मुरादाबाद, मई 25 -- मुरादाबाद। आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान द्वारा गांव को जाने वाले रास्ते की सड़क बुरी तरह उधड़ी होने का मुद्दा बोले मुरादाबाद के अंतर्गत प्रमुखता से उठाने के बाद निर्माण विभाग हरकत में आया और विभाग की मशीनरी ने युद्ध स्तर पर कार्य करके सड़क बनवा दी, लेकिन, गांव के अंदर सिर्फ दस मीटर की सड़क के टूटे होने से रास्ते में जबरदस्त जलभराव की समस्या से त्रस्त लोगों की परेशानी दूर करने को लेकर ग्राम पंचायत ने बजट नहीं होने का हवाला देकर हाथ खड़े कर दिए। जिस पर गांव के लोगों ने चंदा करके धन जुटाया और खुद श्रमदान करके सड़क बना ली-मुरादाबाद के स्पेशल इकॉनॉमिक जोन के पास स्थित ग्राम लालपुर गंगवारी के लोगों ने यह मिसाल पेश दी। गांव के जागरूक शख्स एवं समाजसेवी डॉ.मो.जावेद ने आपसी सहभागिता के दम से गांव के एक प्रमुख रास्ते की दस मीटर क...