नवादा, जुलाई 15 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। भगवान शिव के माथे से अवतरित गंगोत्री का गंगाजल से शिवभक्तों ने पूजा-अर्चना पूरी की। इसके लिए नवादा के डाक विभाग ने श्री पंचमुखी शोभनाथ मंदिर समेत जिला मुख्यालय स्थित तमाम मंदिर परिसर में गंगाजल का स्पेशल काउंटर लगाया। घर-घर गंगाजल पहुंचाने की योजना के तहत डाक अधीक्षक नीरज कुमार चौधरी के निर्देशन में यह अभियान चलाया गया। डाक विभाग की इस पहल की शिवभक्तों ने जम कर सराहना की। इस क्रम में श्री पंचमुखी शोभनाथ मंदिर परिसर में मौजूद नवादा डाक विभाग के विकास पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार ने कहा कि मां गंगा का धरती पर आगमन राजा भगीरथ के प्रयास का प्रतिफल था। राजा भगीरथ की उसी भूमिका में आज डाक विभाग है, जिसके नवादा स्थित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण पूरी पवित्रता के साथ शिवभक्तों के हाथों तक गंगाजल पहुंच...