बिहारशरीफ, दिसम्बर 1 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : पहल : काम करने लगा जिले का पहला बीज प्रोसेसिंग प्लांट अबतक शेखपुरा व नवादा में तैयार 5394 टन गेहूं बीज की हुई प्रोसेसिंग विजवनपर कृषि प्रक्षेत्र कैंपस में स्थापित प्लांट आधुनिक मशीनों से है लैस किसान तैयार करेंगे विभिन्न फसलों के बीज, कृषि विभाग करेगा प्रोसेसिंग फोटो बीज : बिहारशरीफ के विजवणपर बीज गुणन प्रक्षेत्र में स्थापित प्रोसेसिंग प्लांट का निरीक्षण करते डीएओ नितेश कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। इंतजार खत्म हुआ। दीपनगर के विजवनपर बीज गुणन प्रक्षेत्र में स्थापित जिले का पहला बीज प्रोसेसिंग प्लांट काम करने लगा है। अच्छी बात यह कि अबतक नवादा और शेखपुरा से आये करीब 5394.40 टन गेहूं बीज की प्रोसेसिंग और पैकेजिंग भी हो चुकी है। राहत यह भी कि प्रोसेसिंग के बाद बीज को बीआरबीएन(ब...