बिहारशरीफ, सितम्बर 12 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : पहल : इस्लामपुर में बनेगा जिले का पहला मछली कोल्ड स्टोरेज आधुनिक तकनीक से लैस स्टोरेज में 20 टन मछलियों के रखने की क्षमता निर्माण पर 80 लाख होगा खर्च, 60 फीसद अनुदान देगी सरकार ताजी रहेंगी मछलियां तो खरीदारों के साथ कारोबारियों को मिलेगी राहत फोटो कोल्ड स्टोरेज : कुछ इसी तरह का बनेगा मछली कोल्ड स्टोरेज (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि/रामाशंकर कुमार। मछली के शौकिनों के लिए बड़ी खुशखबरी है। उन्हें शुद्ध और संक्रमणरहित मछलियों का स्वाद लेने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। सालोंभर पर ताजी स्वाद मिलेगी। इतना ही नहीं बिकने से बच गयीं मछलियों को रखने की चिंता मत्स्यपालकों और इससे जुड़े कारोबारियों को अब नहीं सताएगी। नालंदा जिले का पहला मछली कोल्ड स्टोरेज इस्लामपुर के सोहजना में बनेगा। मत्स्य...