बिहारशरीफ, सितम्बर 22 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : पहल : अब नालंदा की ऊसर भूमि में लहलहाएंगे 'लेमनग्रास और 'खस के पौधे औषधीय और सुगंधित पौधों की खेती से जुड़कर मालामाल होंगे किसान सुगंधित पौधों का क्षेत्र विस्तार योजना में पहली बार चयन, प्रति हेक्टेयर 50 हजार अनुदान गिरियक और कतरीसराय प्रखंड के किसानों को दी जाएगी प्राथमिकता पौधों के पत्ते व जड़ से तेल निकालने के लिए आसवन संयंत्र इकाई भी स्थापित होगी फोटो लेमनग्राम : कुछ इसी तरह खेतों में तैयार होंगे लेमनग्रास के पौधे। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। नालंदा के ऊसर (बंजर) भूमि पर अब 'लेमनग्रास और 'खस के पौधे लहलहाएंगे। औषधीय और सुगंधित पौधों की खेती से जुड़कर किसान मालामाल होंगे। पहली बार दोनों फसलों की खेती के लिए जिले का चयन किया गया है। राहत यह भी कि सरकार चयनित किसानों को प्...