अमित झा, सितम्बर 18 -- दृष्टिहीनता को कमजोरी समझने वालों के लिए वसंत विहार एसडीएम के पद पर कार्यरत आयुषी डबास एक मिसाल हैं। बचपन से दृष्टिबाधित होने के बावजूद आयुषी ज्ञान की रोशनी से वर्ष 2022 में यूपीएससी परीक्षा पास कर आईएएस अधिकारी बनीं और अब कौन बनेगा करोड़पति ( KBC - Kaun Banega Crorepati ) यूपीएससी आईएएस, यूपीएससी, आईएएस, केबीसी, यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा, दिल्ली एसडीएम, दिल्ली एसडीएम आयुषी, दिल्ली आईएएस आयुषी, आयुषी डबास ) में 25 लाख रुपये जीते। बचपन में तमाम मुश्किलों से जूझने वालीं रानी खेड़ा निवासी आयुषी ने 12वीं कक्षा के बाद नगर निगम स्कूल में संविदा पर पढ़ाना शुरू कर दिया था। इसके साथ ही उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई की जिसमें तीनों वर्ष वह प्रथम रहीं। आयुषी दिल्ली यूनिवर्सिटी के एनसीवेब से पढ़ीं। वर्ष 2012 में ही उन्होंने दिल्ली ...