नई दिल्ली, जुलाई 9 -- दिल्ली में 15 साल पुरानी पेट्रोल और 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों (ओवरएज वाहनों) को ईधन देने की पाबंदी फिलहाल के लिए रोक दी गई है। इसे दिल्ली एनसीआर में एक नवंबर से लागू किया जाएगा। इस पर आप ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि पहले 62 लाख गाड़ियां कबाड़ में जा रही थीं, अब 2 करोड़ गाड़ियां जाएंगी। इसके साथ ही भाजपा पर जनता और सीएक्यूएम को अलग-अलग बातें बताकर गुमराह करने का आरोप भी लगाया है।1 झूठ छिपाने को बोल रहे 100 झूठ दिल्ली की भाजपा सरकार को हर झूठ को छुपाने के लिए 100 झूठ बोलने पड़ रहे हैं। एक मार्च को इनकी सरकार को बने एक हफ्ता हुआ था, इनके मंत्री मजिंदर सिंह सिरसा ने बयान दिया कि हम एक मार्च से पुरानी गाड़ियों को ईधन देना बंद कर देंगे। इसके बाद 31 मार्च तक इनकी तैयारी नहीं हुई तो इन्होंने कहा कि 30 जून के बाद हम गाड़ियो...