नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- बॉम्बे हाई कोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा को तगड़ा झटका दिया है। 60 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में फंसे इस दंपति के खिलाफ जारी लुकआउट सर्कुलर (LOC) को हटवाने के लिए कोर्ट ने सख्त शर्त रख दी है। कोर्ट ने कहा है कि 60 करोड़ रुपये नकद जमा करो या किसी राष्ट्रीयकृत बैंक से इतनी ही राशि की बैंक गारंटी दो। राज कुंद्रा के बीमार पिता की गंभीर बीमारी का हवाला देकर लंदन जाने की अनुमति मांगने वाली याचिका पर कोर्ट ने साफ कह दिया कि बिना इस शर्त के विदेश यात्रा मुमकिन नहीं है। वहीं दंपति की तरफ से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता आबाद पोंडा ने पूरी 60 करोड़ रुपये की राशि जमा करने का विरोध किया और जमानत या कोई अन्य उचित विकल्प देने की मांग की। उन्होंने जोर दिया कि यह यात्रा केवल मेडिकल कारणों से ज...