लखनऊ, जुलाई 17 -- लेसा ने पहले गलत रीडिंग पर 35 हजार रुपये का बिल थमा दिया। पीड़ित उपभोक्ता ने कई बार उपकेंद्र पर शिकायत की, लेकिन विभाग ने बिल ठीक करने के बजाय गुरुवार को कनेक्शन काट दिया। पीड़ित ने शिवपुरी उपकेंद्र पर आयोजित मेगा कैंप में शिकायत की। इस पर अधीक्षण अभियंता के निर्देश पर एसडीओ ने संशोधन कर छह हजार रुपये का बिल बनाया। पीड़ित रवि कुमार ने बताया कि अनौरा कलां में उमा श्रीवास्तव के नाम से पांच किलोवाट का कनेक्शन है। विभाग द्वारा गलत रीडिंग का 35,659 रुपये का बिल बना दिया गया। जूनियर इंजीनियर से शिकायत की गई। इसके बावजूद कोई कर्मचारी मीटर चेक करने नहीं पहुंचा। उन्होंने गुरुवार को अधीक्षण अभियंता से शिकायत की, जिसके बाद एसडीओ मनोज पुष्कार ने बिजलीकर्मी को भेजकर रीडिंग मंगवाई और बिल संशोधन करते हुए छह हजार रुपये का बिल दिया। वहीं...