नई दिल्ली।, अगस्त 29 -- India-US Relation Updates: भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से चल रही व्यापार वार्ता एक बार फिर संकट में पड़ गई है। ट्रंप की दबाव की रणनीति में भारत झुकने वाला नहीं है। भारत की तरफ से यह साफ कर दिया गया है कि जब तक अमेरिका 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क नहीं हटाता है, तब तक कोई वार्ता नहीं होगी। इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी एक रिपोर्ट में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से यह जानकारी दी है। सूत्रों के अनुसार, अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल 25 अगस्त को नई दिल्ली आकर बातचीत जारी रखने वाला था, लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अचानक इस कार्यक्रम को रोक दिया। ट्रंप ने भारत द्वारा रूस से तेल खरीद को बड़ा अवरोध बताते हुए कहा कि जब तक यह मुद्दा सुलझाया नहीं जाता, तब तक कोई व्यापार समझौता संभव नहीं है। अधिकारी ने कह...