सूरत, सितम्बर 5 -- सूरत के अल्थान इलाके में स्थित मार्तंड हिल्स अपार्टमेंट में बुधवार शाम एक ऐसी घटना घटी, जिसने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया। एक साल की महिला ने अपने 2 साल के मासूम बेटे के साथ 13वीं मंजिल से छलांग लगा दी। इस घटना में मां और बेटे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना शाम करीब 5 बजे की है, जिसके बाद पूरे सोसाइटी में हड़कंप मच गया।क्या हुआ उस दिन? पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पूजा पटेल अपने पति और बेटे के साथ मार्तंड हिल्स सोसाइटी के ए-विंग में छठी मंजिल पर रहती थीं। पूजा का पति एक लूम फैक्ट्री का मालिक है। बुधवार शाम पूजा अपने बेटे को लेकर सी-विंग की 13वीं मंजिल पर गईं। बताया जा रहा है कि कुछ ही देर बाद दोनों 13वीं मंजिल से नीचे गिरे। हैरानी की बात यह है कि दोनों के शव सोसाइटी में स्थापित गणेश प्रतिमा से मात्र 20 फ...