नई दिल्ली, अगस्त 12 -- Bollywood Kissa: साल 2003 में आई संजय दत्त और अरशद वारसी की फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। फिल्म में संजय दत्त लीड रोल प्ले करते नजर आए थे और अरशद वारसी ने उनके दोस्त सर्किट का किरदार निभाया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शुरू में अरशद वारसी के किरदार का नाम कुछ और सोचा गया था। फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी और अरशद वारसी ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' मूवी में अरशद के किरदार का नाम पहले खुजली तय किया गया था।अरशद को था इस नाम पर ऐतराज IMDb पर 8.1 रेटिंग वाली इस फिल्म का जिक्र करते हुए अरशद वारसी ने बताया, "ऑरिजनल स्क्रिप्ट जब मेरे पास आई तो इसमें अरशद वारसी के किरदार का नाम खुजली था। तब अरशद वारसी ने कहा कि यार इसका किरदार का नाम बहुत अजीब सा है, यह सुनने में ऐसा लग र...