बिहारशरीफ, फरवरी 7 -- पहले हो मांगें पूरी, तब खत्म करेंगे बेमियादी हड़ताल करायपरसुसरया में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने धरना करायपरसुराय,निज संवाददाता फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की करायपरसुराय शाखा के सदस्यों ने आठ सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय के निकट धरना दिया। एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष सदन कुमार ने कहा कि जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं को प्रतिमाह 30 हजार रुपये मानदेय देने, 300 रुपए प्रति क्विंटल अनाज पर कमीशन देने, सप्ताह में एक दिन अवकाश देने, डीलरों की आकस्मिक मौत पर अनुकंपा पर नियुक्ति की उम्र सीमा को शिथिल करने समेत अन्य मांगों को लेकर पिछले एक फरवरी से बेमियादी हड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा कि गुजरात में डीलरों को 20 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय लागू है। वहीं, दिल्ली में प्रति किलो अनाज पर ढाई रुपए, राजस्थ...