बिहारशरीफ, सितम्बर 14 -- पहले हुए सस्पेंड, अब छिना वित्तीय प्रभार और होगी विभागीय कार्रवाई डीईओ ऑफिस के लिपिक फणि मोहन आये कार्रवाई की जद में कई अन्य अधिकारियों के भी जांच के दायरे में आने की बनी है आशंका स्थानीय युवाओं की टोली के आरटीई के तहत मांगी गई सूचना के बाद फोटो स्टेट के नाम राशि गबन का हुआ था खुलासा फोटो : डीईओ ऑफिस। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। अक्सर चर्चा में रहने वाला जिला शिक्षा विभाग एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार डीईओ ऑफिस में तैनात एक लिपिक के कारण ऐसा हो रहा है। करीब 10 दिन पहले राशि गबन के मामले में सस्पेंड हुए लिपिक फणि मोहन से वित्तीय प्रभार छीनने के साथ ही उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। विभाग द्वारा जारी पत्र में लगे आरोप में क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक राज कुमार द्वारा उन्हें 3 सितंबर 202...