गोंडा, दिसम्बर 4 -- वजीरगंज। थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत खालेपुरवा महादेवा की मोमिना पत्नी अनीस ने थाने पर तहरीर दी है। इसके मुताबिक बुधवार शाम को पूर्व में हुई कहासुनी के विवाद को लेकर गांव के फैजदार गोस्वामी, अरुन मिश्रा, नितीश गोस्वामी, नान्हू प्रसाद ने मिलकर कुर्सी, बिजली बोर्ड और बाइक में तोड़फोड़ की। उसे और बेटी अफ्साना को अपशब्द कहते हुए मुक्का-थप्पड़ व डन्डे से मारा-पीटा। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी है। प्रभारी निरीक्षक बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...