नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को न्यूजीलैंड को तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 6 विकेट से हराया। न्यूजीलैंड ने माउंट माउंगानुई में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 181 रन बनाए, इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 16.3 ओवर में 4 विकेट पर 185 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान मिचेल मार्श ने सर्वाधिक 85 रन बनाए। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम को ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने अच्छी शुरुआत दिलाई। ट्रेविस हेड ने 18 गेंद में 31 रन बनाए। हेड और मार्श के बीच पहले विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी हुई। मैथ्यू शॉर्ट 18 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान मिचेल मार्श 43 गेंद म...