देवरिया, अप्रैल 11 -- देवरिया, निज संवाददाता। शतरंज की बिसात पर डीएम की दोनों बेटियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। सीतापुर में आयोजित यूपी स्टेट चेस चैंपियनशिप के अंडर-9 वर्ग में अद्विका ढिल्लो ने शानदार प्रदर्शन कर 5वां स्थान प्राप्त किया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की बड़ी बेटी अद्विका ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि यह मेरा पहला मैच था, यहां मिले अनुभव से मैंने बहुत कुछ सीखा है, जो भविष्य के टूर्नामेंटस में निश्चित ही मदद करेगा। ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश, विश्व शतरंज चैंपियन मैग्नस कालर्सन और कोनेरू हंपी उनकी प्रेरणास्त्रोत हैं। उत्तर प्रदेश शतरंज संघ के अध्यक्ष एके रायजादा ने हर्ष जताते हुए कहा कि अद्विका जैसी बाल प्रतिभाओं का उभरना राज्य के लिए गौरव की बात है। उनका समर्पण व प्रेरणा आने वाले समय में उत्तर प्रदेश को राष्ट्रीय व अ...