मंडी, जुलाई 9 -- हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक पालतू कुत्ते 'रॉकी' ने अपनी सूझबूझ गांव के 67 लोगों की जान बचा ली। यह दिल दहला देने वाली घटना 29 जून की रात सियाथी गांव में हुई, जब मूसलधार बारिश के बीच भूस्खलन का खतरा बढ़ गया था। घरों की दीवारों में दरारें आ रही थीं, तभी रॉकी ने भौंकना शुरू कर दिया। रॉकी ने अपने मालिक को जगाकर पूरे गांव को मौत के मुंह से बचा लिया।रात के सन्नाटे में रॉकी ने दिया अलर्ट 29 जून की आधी रात को, जब सियाथी गांव के लोग गहरी नींद में थे, रॉकी ने अचानक तेजी से भौंकना शुरू कर दिया। उसकी असामान्य आवाज ने मालिक ललित कुमार को जगा दिया। ललित ने बताया, 'रॉकी का भौंकना सामान्य नहीं था। वह बार-बार चीख रहा था, जैसे कोई खतरा हो।' जब ललित दूसरी मंजिल पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि दीवार में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ चुकी थीं और प...