बोकारो, जुलाई 30 -- चास के आदर्श कॉलोनी में रहने वाले बिपुल ने अपने पहले ही प्रयास में जेपीएससी में सफलता प्राप्त की है। इससे परिवार समेत क्षेत्र में खुशी का महौल है। बिपुल ने बताया कि बहन की प्रेरणा ने जेपीएससी की तैयारी शुरू करने में मदद की। बिपुल का जेपीसीएससी में 134 रैंक है व झारखंड फाइनांस सर्विस मिली है। तैयारियों को लेकर बताया कि एनसीईआरटी की किताबें तैयारी में अहम होती है। वहीं ऑनलाईन पढ़ाई के माध्यम से बेहतर नोट्स व अभ्यास हो जाता है। बिपुल ने 10वीं तक की पढ़ाई क्रिसेंट पब्लिक स्कूल, 12वीं होली क्रॉस व स्नातक आरवीएस कॉलेज से किया। पिता राममूर्ति सिंह व्यवसायी व माता शकुंतला देवी गृहणी हैं, जबकि योगिता भी जेपीएससी समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...