नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- Small Cap Stock: स्मॉलकैप एनबीएफसी विनरो कमर्शियल इंडिया लिमिटेड (Winro Commercial India Ltd) ने सोमवार को शेयर बाजार में शानदार कमाई की, जब उसे एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया (LG Electronics India) की धमाकेदार लिस्टिंग से सिर्फ एक दिन में Rs.2.15 करोड़ का मुनाफा हुआ। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने शेयर बाजार में Rs.1,715 प्रति शेयर के भाव पर एंट्री की, जो इसके इश्यू प्राइस Rs.1,140 से करीब 50.4% या Rs.575 ज्यादा थी।क्या है डिटेल जानकारी के अनुसार, विनरो कमर्शियल इंडिया ने इस आईपीओ में Rs.4.27 करोड़ का निवेश किया था और उसे 37,482 शेयरों का आवंटन मिला था। लिस्टिंग के कुछ ही घंटों में इन शेयरों का मूल्य बढ़कर Rs.6.42 करोड़ पहुंच गया, जिससे कंपनी को Rs.2.15 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ। बाजार एनालिस्ट्स के मुताबिक, विनरो कमर्शियल ने इ...