नई दिल्ली, अगस्त 6 -- NSDL IPO: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) की शेयर बाजार में सधी शुरुआत हुई है। एनएसडीएल के शेयर बुधवार को BSE में 10 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ 880 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 800 रुपये था। एनएसडीएल का आईपीओ दांव लगाने के लिए 1 अगस्त 2025 को खुला था और यह 4 अगस्त तक ओपन रहा। एनएसडीएल (NSDL) के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 4011.60 करोड़ रुपये तक का है। लिस्टिंग के बाद और चढ़ गए कंपनी के शेयरनेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के शेयर लिस्टिंग के बाद और उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 4 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 920 रुपये पर पहुंच गए हैं। एनएसडीएल की शुरुआत साल 2012 में हुई थी। नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड सेबी-रजिस्टर्ड मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशन है। एनएसडीएल ए...