महाराजगंज, अक्टूबर 7 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। मिशन शक्ति अभियान के तहत डीएम के निर्देश पर जिले में दो दिनों सोमवार व मंगलवार को 1000 गर्भवतियों का नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसके सापेक्ष पहले ही दिन सोमवार को 741 गर्भवती महिलाओं ने विभिन्न अल्ट्रासाउंड सेंटर्स पर जाकर अल्ट्रासाउंड करा लिया है। सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने बताया कि ने बताया कि गर्भवती महिलाओं का नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड करने के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय और 50 निजी अस्पतालों पर व्यवस्था की गयी है। इसके लिए सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को लगाया गया था। अल्ट्रासाउंड के लिए सभी सेंटर को 30-30 अल्ट्रासाउंड करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड कराने में कोई समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए आरसीएच के ...