नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- E to E Transportation Infrastructure IPO: ई टू ई ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ निवेशकों के बीच जबरदस्त चर्चा में है। यह आईपीओ 26 दिसंबर 2025 को खुला है और 30 दिसंबर 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड Rs.164 से Rs.174 प्रति शेयर तय किया है। यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है, जिसके जरिए कंपनी Rs.84 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखती है। यह आईपीओ NSE के SME Emerge प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगा। रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से जुड़ी इस कंपनी को लेकर बाजार में अच्छी-खासी उत्सुकता देखने को मिल रही है।क्या चल रहा GMP आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में भी काफी तेज़ माहौल है। बाजार के जानकारों के मुताबिक, ई टू ई ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चरके शेयर ग्रे मार्केट में Rs.145 के प्रीमियम पर ट्रेड...