नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- बंपर लिस्टिंग के बाद मीशो के शेयरों में और तेजी देखने को मिल सकती है। बुधवार को जबरदस्त लिस्टिंग के बाद शेयर बाजार की नई-नवेली कंपनी मीशो को अपनी पहली एनालिस्ट रेटिंग मिली है। घरेलू ब्रोकरेज हाउस चॉइस इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने मीशो का कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। चॉइस इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने मीशो के शेयरों के लिए 200 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यानी, मीशो के आईपीओ के इश्यू प्राइस के मुकाबले शेयरों में 80 पर्सेंट का उछाल आ सकता है। मीशो के शेयरों में पहले ही दिन 53% से ज्यादा का फायदामीशो (Meesho) के शेयरों ने पहले ही दिन निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दे दिया है। मीशो के शेयर बुधवार को BSE में 45 पर्सेंट से ज्यादा के फायदे के साथ 161.20 रुपये पर लिस्ट हुए। IPO में म...