नई दिल्ली, जून 16 -- Sacheerome IPO listing: एक छोटी कंपनी सचीरोम लिमिटेड की बाजार में धमाकेदार शुरुआत हुई है। फ्रेग्रन्स और फ्लेवर्स बनाने वाली कंपनी सचीरोम लिमिटेड के शेयर 50 पर्सेंट या 51 रुपये के प्रीमियम के साथ 153 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 102 रुपये था। शानदार लिस्टिंग के बाद सचीरोम लिमिटेड के शेयरों में और तेजी देखने को मिली है। लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर 4 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 159.90 रुपये पर पहुंच गए। ग्रे मार्केट के अनुमान को भी पीछे छोड़ासचीरोम लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग ने ग्रे मार्केट के अनुमान को भी पीछे छोड़ दिया है। शेयरों की लिस्टिंग से ठीक पहले सचीरोम लिमिटेड के शेयर ग्रे मार्केट में 24 रुपये के प्रीमियम के साथ 126 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। कंपनी के शेयर 23.53 पर्सें...