कौशाम्बी, फरवरी 25 -- यूपी बोर्ड परीक्षा में सख्ती के कारण सोमवार को पहले ही दिन हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 3280 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। सभी 84 केंद्रों पर 44653 के सापेक्ष 41373 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए। इम्तिहान के दौरान संयुक्त शिक्षा निदेशक व डीआईओएस ने कई केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। स्टैटिक, सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट भी चौकन्ना रहे। किसी भी केंद्र से नकलची अथवा मुन्ना भाई के पकड़े जाने की खबर नहीं है। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 84 केंद्र बनाए गए हैं। पहले दिन सोमवार को पहली पाली में सुबह 8:30 से 11: 45 बजे तक हाईस्कूल की और दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम 5: 15 बजे तक इंटरमीडिएट की परीक्षा हुई। दोनों ही कक्षाओं की हिंदी विषय की परीक्षा थी। हाईस्कूल में पंजीकृत 23 हजार 711 के सापेक्...