नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- सेफक्योर सर्विसेज के शेयरों ने पहले ही दिन निवेशकों को तगड़ा झटका दिया है। इश्यू प्राइस के मुकाबले सेफक्योर सर्विसेज के शेयर पहले ही दिन 24 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। कंपनी के शेयर गुरुवार 6 नवंबर को BSE में 20 पर्सेंट के डिस्काउंट के साथ 81.60 रुपये पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग के बाद सेफक्योर सर्विसेज के शेयर 5 पर्सेंट की गिरावट के साथ 77.55 रुपये पर बंद हुए। आईपीओ में सेफक्योर सर्विसेज के शेयर का दाम 102 रुपये था। लिस्टिंग वाले दिन सेफक्योर सर्विसेज के शेयर 24.45 रुपये टूट गए हैं। 1.81 गुना सब्सक्राइब हुआ था कंपनी का आईपीओसेफक्योर सर्विसेज के आईपीओ पर टोटल 1.81 गुना दांव लगा था। कंपनी के आईपीओ में आम निवेशकों का कोटा 3.31 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, गैर-संस्थागत निवेशकों (नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स या NII) की कैटेगरी मे...