भभुआ, जून 12 -- स्नातक, पारा स्नातक, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स के बक्सर व कैमूर जिले के परीक्षार्थी शामिल हुए परीक्षा में पहली पाली में एक घंटा और दूसरी पाली में आधा घंटा पहले हुआ प्रवेश मुख्य द्वार पर जांच के बाद परीक्षार्थियों को भेजा जा रहा था परीक्षा कक्ष में (युवा पेज की लीड खबर) भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर के सरदार वल्लभ भाई पटेल कॉलेज में गुरुवार से इग्नू की मुख्य परीक्षा शुरू हुई। पहले ही दिन 13 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे शुरू होनी थी। लेकिन, परीक्षार्थियों का प्रवेश 9:00 बजे शुरू करा दिया गया। हालांकि पहली पाली की परीक्षा में सिर्फ तीन परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जिसमें दो परीक्षार्थी ही परीक्षा में भाग ले सकें। दूसरी पाली की परीक्षा में 162 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जिसमें 1...