फैजाबाद, फरवरी 13 -- अयोध्या संवाददाता। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की ओर से संचालित वर्ष 2024 की अरबी-फारसी की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गईं। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में आयोजित यह परीक्षाएं जनपद में स्थित आठ मदरसों में बनाये गए परीक्षा केन्द्रों पर हो रही है। परीक्षा में कुल 1025 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। लेकिन परीक्षा के पहले दिन 194 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमित प्रताप सिंह ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सभी केन्द्रों पर परीक्षाएं सुचारू एवं व्यवस्थित तरीके से शांतिपूर्ण संचालित होती पाई गईं। किसी केन्द्र से नकल या अन्य कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 1025 पंजीकृत परीक्षार्थी हैं। मंगलवार को प्रथम पाली में 147 और द्वितीय पाली में 4...