नई दिल्ली, जनवरी 2 -- रेलवे सेक्टर के लिए काम करने वाली कंपनी ई टू ई ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर की शेयर बाजार में धमाकेदार शुरुआत हुई है। ई टू ई ट्रांसपोर्टेशन के शेयर शुक्रवार को NSE पर 90 पर्सेंट के फायदे के साथ 330.60 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। IPO में ई टू ई ट्रांसपोर्टेशन के शेयर का दाम 174 रुपये था। कंपनी के आईपीओ पर 526 गुना से ज्यादा दांव लगा था। ई टू ई ट्रांसपोर्टेशन का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 26 दिसंबर 2025 को खुला था और यह 30 दिसंबर तक ओपन रहा। कंपनी के आईपीओ का टोटल साइज 84 करोड़ रुपये तक का था। लिस्टिंग के बाद और उछल गए कंपनी के शेयरशानदार लिस्टिंग के ठीक बाद ई टू ई ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में और उछाल आया है। ई टू ई ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 5 पर्सेंट और उछलकर 347.10 रुपये पर पहुंच गए हैं। 174...