कौशाम्बी, फरवरी 17 -- सीबीएसई बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षाएं भी सोमवार से प्रारंभ हो गईं। पहले दिन जिले के सभी चार केंद्रों पर कुल 1203 परीक्षार्थियों ने इम्तिहान दिया। वहीं, 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के लिए कुल 1213 विद्यार्थी पंजीकृत थे। किसी भी केंद्र से मुन्ना भाई पकड़े जाने अथवा अन्य गड़बड़ी की खबर नहीं आई। जनपद में सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध कुल 25 स्कूल-कॉलेज हैं। बोर्ड परीक्षा के लिए इनमें से चार कॉलेजों को सेंटर बनाया गया है। 12 वीं की परीक्षा के लिए डॉ. एएच रिजवी स्प्रिंग फील्ड स्कूल करारी में 215 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। 213 ने इम्तेहान दिया और दो अनुपस्थित हुए। इसी तरह कौशाम्बी प्रेसीडेंसी स्कूल भरवारी में 301 के सापेक्ष 300 ने परीक्षा दी। जबकि, एक ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं, कौशाम्बी पब्लिक स्कूल कशिया में पंजीकृत 347...