मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 15 -- मुजफ्फरपुर से चर्ल्लपल्ली (हैदराबाद) के लिए मंगलवार को अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन शुरू हो गया। लेकिन पहले ही दिन इस अहम ट्रेन का इंजन फेल हो गया। इसके चलते पहले दिन 15293 मुजफ्फरपुर-चर्ल्लपल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस प्लेटफार्म पांच से 25 मिनट की देरी से सुबह 11:05 बजे रवाना हुई। इस ट्रेन को सुबह 9:40 बजे ही प्लेटफॉर्म पर खड़ा कर दिया गया था। सुबह 10:40 बजे रवाना होना था, लेकिन पावर सप्लाई में गड़बड़ी की वजह से इंजन का प्रेशर नहीं बन सका। इसकी सूचना पर ऑपरेटिंग विभाग में खलबली मच गयी। आनन-फानन में इंलेक्ट्रिकल विभाग के पदाधिकारी और अन्य मौके पर पहुंचे। इंजन में पावर सप्लाई ठीक मिला। इसके बाद भी प्रेशर ट्रैक के नीचे मिलने वाला एचओजी पावर सप्लाई में गड़बड़ी मिली। इसके बाद उसे दुरुस्त किया गया और तब 11:05 बज...