नई दिल्ली, जनवरी 9 -- मिनीरत्न कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। भारत कोकिंग कोल का आईपीओ पहले ही दिन फुल हो गया है। कंपनी का आईपीओ दांव लगाने के लिए शुक्रवार 9 जनवरी को खुला और यह पहले ही दिन 8 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो गया है। कंपनी का आईपीओ मंगलवार 13 जनवरी तक ओपन रहेगा। भारत कोकिंग कोल के शेयर ग्रे मार्केट में धमाल मचाए हुए हैं। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 43 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे हैं। भारत कोकिंग कोल के आईपीओ का टोटल साइज 1071 करोड़ रुपये तक का है। 23 रुपये शेयर का दाम, 10 रुपये चल रहा GMPभारत कोकिंग कोल लिमिटेड के आईपीओ में शेयर का दाम 23 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयर अभी से 10 रुपये के प्रीमियम के साथ ग्रे मार्केट में ट्रेड कर रहे हैं। अगर मौजूदा ग्रे मार्केट प्...