नई दिल्ली, अगस्त 28 -- कंडोम बनाने वाली कंपनी अनोंदिता मेडिकेयर के शेयर पहले ही दिन बाजार में धमाल मचा सकते हैं। ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पर भरोसा करें तो अनोंदिता मेडिकेयर के शेयर 59 फीसदी से ज्यादा के फायदे के साथ बाजार में लिस्ट हो सकते हैं। कंपनी के शेयर सोमवार 1 सितंबर को बाजार में लिस्ट होंगे। अनोंदिता मेडिकेयर के आईपीओ को लोगों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। कंपनी के आईपीओ पर 300 गुना से ज्यादा दांव लगा था। अनोंदिता मेडिकेयर का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 22 से 26 अगस्त तक खुला रहा। GMP की मानें तो 230 के ऊपर शेयरों की लिस्टिंगअनोंदिता मेडिकेयर के आईपीओ में शेयर का दाम 145 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम 28 अगस्त को 86 रुपये चल रहा है। अगर ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) का भरोसा करें तो अनोंदिता मेडिकेयर के शे...