नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- Lenskart IPO: लेंसकार्ट के आईपीओ को लोगों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी का आईपीओ पहले ही दिन फुल हो गया है। ऑफर पर लगे 9.97 करोड़ शेयरों के मुकाबले 10 करोड़ से ज्यादा शेयरों की बोली लग गई है। लेंसकार्ट का आईपीओ दांव लगाने के लिए 4 नवंबर तक खुला रहेगा। लेंसकार्ट के शेयर ग्रे मार्केट में भी धमाल मचाए हुए हैं। कंपनी के शेयर अभी से 20 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम के साथ ग्रे मार्केट में कारोबार कर रहे हैं। लेंसकार्ट के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 7278.02 करोड़ रुपये तक का है। 20% के ऊपर पहुंच गया लेंसकार्ट के शेयरों का GMPलेंसकार्ट के आईपीओ में शेयर का दाम 402 रुपये है। वहीं, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर अभी से 84 रुपये के प्रीमियम पर पहुंच गए हैं। अगर मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के हिसाब से देखें तो लें...