नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- सुदीप फार्मा के आईपीओ को निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सुदीप फार्मा का आईपीओ पहले ही दिन फुल हो गया है। कंपनी के आईपीओ में सब्सक्रिप्शन के पहले ही दिन 1.43 गुना दांव लग गया है। सुदीप फार्मा का आईपीओ दांव लगाने के लिए 25 नवंबर तक खुला रहेगा। कंपनी के शेयर अभी से ग्रे मार्केट में 115 रुपये के प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे हैं। सुदीप फार्मा के IPO में दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल और प्रशांत जैन ने भी दांव लगाया है। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 895 करोड़ रुपये तक का है। 593 रुपये शेयर का दाम 115 रुपये पहुंचा ग्रे मार्केट प्रीमियमसुदीप फार्मा के आईपीओ में शेयर का दाम 593 रुपये है। वहीं, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 115 रुपये के प्रीमियम पर हैं। अगर मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के हिसाब से देखें त...