नई दिल्ली, अगस्त 8 -- फ्लाईएसबीएस एविएशन ने शेयर बाजार में उतरते ही धमाल मचा दिया है। फ्लाईएसबीएस एविएशन के शेयरों ने पहले ही दिन निवेशकों को मालामाल कर दिया है। कंपनी के शेयर 90 पर्सेंट के फायदे के साथ 427.50 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में फ्लाईएसबीएस एविएशन के शेयर का दाम 225 रुपये था। लिस्टिंग के ठीक बाद कंपनी के शेयर 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 448.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। 225 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले फ्लाईएसबीएस एविएशन के शेयर 99.49 पर्सेंट ऊपर पहुंच गए हैं। IPO पर लगा 318 गुना से ज्यादा दांवफ्लाईएसबीएस एविएशन के आईपीओ पर टोटल 318.68 गुना दांव लगा। कंपनी के आईपीओ में आम निवेशकों का कोटा 286.06 गुना सब्सक्राइब हुआ। गैर-संस्थागत निवेशकों (नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स या NII) का कोटा 563.64 गुना सब्सक्राइब हुआ। ...