नई दिल्ली, जनवरी 27 -- Kasturi Metal Composite IPO Day 1: स्टील और मेटल सेक्टर की कंपनी कस्तूरी मेटल कम्पोजिट का SME IPO आज यानी 27 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है और यह 29 जनवरी तक खुला रहेगा। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड Rs.61 से Rs.64 प्रति शेयर तय किया है। आज पहले ही दिन यह इश्यू पूरी तरह भर गया। इसे 1.05 गुना सब्सक्राइब किया गया। बता दें कि कंपनी इस आईपीओ के जरिए करीब Rs.17.61 करोड़ जुटाना चाहती है। यह पूरा इश्यू फ्रेश इश्यू है, यानी इसमें कोई ऑफर फॉर सेल नहीं है और कुल 28 लाख नए शेयर जारी किए जा रहे हैं। अलॉटमेंट 30 जनवरी को होने की उम्मीद है, जबकि सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर 1 फरवरी को आने की संभावना है। कंपनी की लिस्टिंग 3 फरवरी को BSE SME प्लेटफॉर्म पर हो सकती है।क्या है डिटेल निवेश के लिहाज से यह IPO आम रिटेल निवे...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.