नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- Gujarat Kidney IPO: गुजरात किडनी एंड सुपर स्पेशलिटी लिमिटेड का आईपीओ, आज 22 दिसंबर को निवेश के लिए ओपन हो गया। गुजरात किडनी आईपीओ को पहले ही दिन अपेक्षित बोली से 1.47 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला। खुदरा हिस्सेदारी 4.70 गुना, एनआईआई कोटा 1.97 गुना और क्यूआईबी सेगमेंट 34% बुक हुआ। इसका प्राइस बैंड 108 से 114 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (फेस वैल्यू दो रुपये) तय किया गया है। इन्वेस्टर्स कम से कम 128 इक्विटी शेयर्स के लिए बिड कर सकते हैं और उसके बाद 128 इक्विटी शेयर्स के मल्टीपल में बिडिंग की जा सकती है।क्या है डिटेल आईपीओ में 2,20,00,000 इक्विटी शेयर्स तक का फ्रेश इश्यू है। आज की तारीख में आउटस्टैंडिंग इक्विटी शेयर्स 5,68,43,250 इक्विटी शेयर्स हैं। कंपनी गुजरात के सेंट्रल इलाके में स्थित एक रीजनल हेल्थकेयर कंपनी है और मिड...