नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- LG India IPO: दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की भारतीय इकाई एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) आज सोमवार को सार्वजनिक निवेश के लिए खुला और पहले ही दिन पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के शाम 4:40 बजे के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के आईपीओ को कुल 7.13 करोड़ शेयरों के मुकाबले करीब 7.45 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। इसका मतलब है कि यह इश्यू पूरी तरह सब्सक्राइब हो चुका है।निवेशकों की प्रतिक्रिया आईपीओ में रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से का 81%, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने 231% तक सब्सक्रिप्शन दर्ज कराया। वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की श्रेणी में 49% सब्सक्रिप्शन हुआ। यह दर्शाता है कि घरेलू निवेशकों के साथ-साथ बड...