नई दिल्ली, जुलाई 28 -- Repono IPO Day 1 Subscription status: वेयरहाउसिंग और लिक्विड टर्मिनल सॉल्यूशन प्रोवाइडर रेपोनो का आईपीओ आज सोमवार, 28 जुलाई से निवेश के लिए ओपन हो गया। कंपनी के इस इश्यू में निवेशक 30 जुलाई तक पैसे लगा सकेंगे। इसका प्राइस बैंड 96 रुपये तय किया गया है। आज पहले ही दिन इस आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। 28 जुलाई 2025 को शाम 4:40 बजे तक रेपोनो आईपीओ को लगभग 3.94 गुना सब्सक्राइब किया गया। बता दें कि ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर Rs.21 के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं।किस सेगमेंट से कितना सब्सक्रिप्शन आईपीओ को पर्सनल निवेशक कैटेगरी में 2.49 गुना, क्यूआईबी कैटेगरी में 7.00 गुना और एनआईआई कैटेगरी में 3.25 गुना सब्सक्राइब किया गया। रेपोनो आईपीओ के लिए आवंटन गुरुवार, 31 जुलाई, 2025 को पूरा होने की योजना है। रेपोनो आईपीओ बीएसई एसएम...