नई दिल्ली, जनवरी 23 -- मिनीरत्न कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के शेयर शानदार लिस्टिंग के बाद अब लुढ़क रहे हैं। भारत कोकिंग कोल के शेयर शुक्रवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 4 पर्सेंट से अधिक टूटकर 37.32 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर सोमवार 19 जनवरी को BSE में 45.21 रुपये पर लिस्ट हुए थे। 5 दिन में मिनीरत्न कंपनी के शेयर इस लेवल से 17 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए हैं। भारत कोकिंग कोल के शेयरों ने शुक्रवार को 52 हफ्ते का नया लेवल बनाया है। भारत कोकिंग कोल, महारत्न कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड की पूर्ण मालिकाना हक वाली इकाई है। 95% से ज्यादा के फायदे के साथ लिस्ट हुए थे कंपनी के शेयरभारत कोकिंग कोल के आईपीओ में शेयर का दाम 23 रुपये था। कंपनी के शेयर 19 जनवरी को BSE में 95 पर्सेंट से ज्यादा के फायदे के साथ 45.21 रुपये पर लिस्ट हुए। भारत कोकिंग...