नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर करीब 3 महीने पहले बाजार में लिस्ट हुए हैं। हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों ने पहले ही दिन अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया था। IPO में कंपनी के शेयर का दाम 70 रुपये था। हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 12 अगस्त 2025 को BSE में 117 रुपये पर लिस्ट हुए और लिस्टिंग वाले ही दिन कंपनी के शेयर उछाल के साथ 122.84 रुपये पर बंद हुए। 70 रुपये के IPO प्राइस के मुकाबले हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर पहले ही दिन 75 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए थे। हालांकि, अब कंपनी के शेयर काफी लुढ़क गए हैं और IPO प्राइस से भी नीचे जा पहुंचे हैं। 52 हफ्ते के हाई से 47% से ज्यादा टूट गए हैं कंपनी के शेयरहाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर (Highway Infrastructure) के शेयर 14 अगस्त 2025 को 134.89 रुपये पर पहुंच गए थे और 52 हफ्ते का अपना नया...