नई दिल्ली, जुलाई 1 -- एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज के शेयरों पर पहले ही दिन निवेशक टूट पड़े हैं। कंपनी के शेयर खरीदने को लोग तरस गए हैं। बाजार में उतरते ही एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज के शेयरों पर 10 पर्सेंट का अपर सर्किट लगा है। BSE में कंपनी के शेयरों के 6 लाख से ज्यादा बाय ऑर्डर पेंडिंग हैं। पेंडिंग ऑर्डर का यह डेटा मंगलवार दोपहर 12.30 बजे का है। एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज की मंगलवार को शेयर बाजार में धमाकेदार शुरुआत हुई है। कंपनी के शेयरों की शानदार लिस्टिंगएलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज (Ellenbarrie Industrial Gases) के शेयरों की बाजार में सॉलिड शुरुआत हुई है। कंपनी के शेयर BSE में 23 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ 492 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। वहीं, एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज के शेयर NSE पर 21.50 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ 486 रुपये पर लिस्ट हुए...