नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- बाजार में तूफानी तेजी के बाद भी श्रीजी ग्लोबल एफएमसीजी के शेयर पहले ही दिन धड़ाम हो गए हैं। श्रीजी ग्लोबल एफएमसीजी के शेयरों का पहले ही दिन बुरा हाल है। कंपनी के शेयर बुधवार को NSE पर 20 पर्सेंट के डिस्काउंट के साथ 100 रुपये पर लिस्ट हुए। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 125 रुपये था। लिस्टिंग के बाद श्रीजी ग्लोबल एफएमसीजी के शेयर टूटकर 99 रुपये तक जा पहुंचे। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 85 करोड़ रुपये तक का था। कमजोर लिस्टिंग के बाद थोड़ा संभले शेयरखराब लिस्टिंग के बाद श्रीजी ग्लोबल एफएमसीजी के शेयरों में कुछ रिकवरी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 5 पर्सेंट चढ़कर 105 रुपये पर जा पहुंचे हैं। श्रीजी ग्लोबल एफएमसीजी का आईपीओ दांव लगाने के लिए 4 नवंबर 2025 को खुला था और यह 7 नवंबर तक ओपन रहा। आईपीओ से पहले कंपनी म...