खंडवा, मई 24 -- मध्य प्रदेश के खंडवा की एक हिंदु लड़की से मुस्लिम पुलिसकर्मी ने नाम बदलकर दोस्ती की। जब पहचान उजागर हो गई तो कोर्ट में बाकायदा शादी भी कर ली। लेकिन बाद में उसने इस हिंदू लड़की को अंधेरे में रखकर मुस्लिम समाज की महिला से दूसरी शादी कर ली। जब इस बात का हिंदू पत्नी को पता चला तब उसने पुलिस में शिकायत कर दी। मुस्लिम पुलिसकर्मी (सिपाही) मुबारिक शेख पहले खंडवा में पदस्थ था और वर्तमान में झाबुआ में पदस्थ है। लड़की की शिकायत पर झाबुआ के कोतवाली थाने में जीरो पर कायमी कर आगामी कार्रवाई के लिए मामला खंडवा के कोतवाली थाने के सुपर्द किया गया। इस पूरे मामले में खंडवा पुलिस में कार्रवाई करते हुए घरेलू हिंसा और देहज प्रताड़ना सहित शादी छुपा कर दूसरी शादी करने का मामला दर्ज किया है । फिलहाल आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर जांच की जा रही है।...