मुजफ्फरनगर, जुलाई 2 -- यूपी के मुजफ्फरनगर में कांवड़ मार्ग पर स्थित जिस ढाबे पर हिंदूवादी संगठन के लोगों ने कर्मचारी की पैंट उतारकर पहचान की कोशिश की थी, उसके संचालक समेत पांच लोगों पर पुलिस ने भी अब केस दर्ज कर लिया है। यह केस ढाबा मैनेजर की शिकायत पर दर्ज की गई है। इन लोगों पर मैनेजर से मारपीट का आरोप है। होटल मैनेजर ने आरोप लगाया है कि होटल संचालक सनव्वर ने उसके नाम का खुलासा करने के आरोप में उसे होटल में बंधक बनाकर मारपीट की। होटल संचालक को शक था कि मैनेजर ने ही यशवीर महाराज की टीम को असलियत बताई थी। मामला नई मंडी कोतवाली इलाके के दिल्ली-देहरादून हाईवे पर स्थित पंडित शुद्ध वैष्णो भोजनालय का है। बघरा आश्रम के स्वामी यशवीर महाराज ने 28 जून को कांवड़ यात्रा मार्ग पर संचालित ढाबों व होटलों पर पहचान अभियान के लिए चेकिंग की थी। इस दौरान स्वा...