कोरबा, सितम्बर 11 -- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रेप के बाद प्रेमिका की पेचकस से गोदकर हत्या करने के मामले में जिला न्यायालय ने आरोपी प्रेमी को उम्रकैद की सजा सुनाई है। प्रेमिका का दूसरे युवक के साथ अफेयर के शक में प्रेमी ने इस क्रूरतम वारदात को अंजाम दिया था। युवती से युवक का संपर्क सोशल मीडिया के माध्यम से हुआ था। पूरा मामला सीएसईबी चौकी क्षेत्र कोरबा का है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि यह क्रूरतम अपराध है। आरोपी को कड़ी सजा मिलनी ही चाहिए। मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना 24 दिसंबर 2022 को हुई थी। आरोपी सहबान खान गुजरात से फ्लाइट से सफर कर छत्तीसगढ़ पहुंचा और कोरबा के होटल में रुका था। यहां आने के बाद प्रेमिका से फोन पर बात कर मौका देखकर उसके घर पहुंच गया। इस दौरान उसने युवती के साथ रेप किया। शारीरिक संबंध बनाने के बाद युवती के शरीर क...