भभुआ, सितम्बर 24 -- भभुआ, कार्यालय संवाददाता। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2018 में हर घर बिजली पहुंचाया। अब सभी के लिए 125 यूनिट बिजली मुफ्त कर दिया। इसका लाभ शहर व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जुलाई माह से ही मिल रहा है। उन्होंने भीड़ से अपील की कि आपलोग सोलर लाइट लगवाइए, बहुत फायदा होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वर्ष 2005-6 में बिहार का बजट 28 हजार करोड़ रुपए था। हर साल इसमें वृद्धि हुई अब बढ़कर 31600 करोड़ हो गया। खेलो इंडिया यूथ गेम कराने का जिम्मा बिहार को मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के विकास के लिए खूब काम कर रहे हैं। हम उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, राज्यसभा सांसद सह जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय कुमार झा, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान, मुख्यमंत्री के ...