वृंदावन, अक्टूबर 29 -- वृंदावन में प्रेमानंद महाराज के केलिकुंज स्थित श्री हित राधाकेलि कुंज आश्रम में एक ऐसा आध्यात्मिक दृश्य देखने को मिला, जिसे देखकर वहां मौजूद हर भक्त भावविभोर हो गया। यह क्षण था प्रेमानंद महाराज और महान संत पूज्य भाईजी महाराज (श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार) की कृपापात्र मानी जाने वाली कमल बहनजी के मिलन का। प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए अनगिनत हस्तियां और भक्त प्रतिदिन आश्रम आते हैं, लेकिन कमल बहनजी का आगमन और उनके बीच हुआ संवाद बेहद खास और सीधे आध्यात्मिक ऊंचाइयों और राधा-कृष्ण के धाम के 'बुलावे' से जुड़ा था। दोनों संतों के बीच जब बातचीत शुरू हुई तो वह सांसारिक चर्चाओं से परे सीधे 'बुलावे' यानी प्रभु के धाम गोलोक जाने के विषय पर केंद्रित थी। पूज्य कमल बहनजी ने प्रेमानंद महाराज से भावुकता में कहा कि अब वो (भगवान) बुला...